छत्तीसगढ़ की पहली 2 बेटियों को मिलेगा 1 लाख तक का लाभ करे आवेदन

  CG Noni suraksha yojna, how to apply कैसे करे आवेदन 

पहली बेटियों को मिलेगा लाख तक का लाभ

आज हम छत्तीसगढ़ सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना नोनी सुरक्षा योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे जो महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित है इसमें हम लोग चर्चा करेंगे किCG Noni suraksha yojna, how to apply कैसे करे आवेदन

बेटियों को एक लाख रुप कब मिलेगा इसकी क्या पात्रता है, कब और कैसे मिलेगा,और एक मां के कितने बेटियों को यह लाभ मिल सकता है इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे क्या 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही राशि मिलेगा या फिर 12वी पास करते ही सरकार एक लाख रुप दे देगी

इस सबको विस्तार पूर्वक हम चर्चा करेंगे पोस्ट  को अंत तक पढियेगा  

नोनी सुरक्षा योजना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है प्रदेश के

  •  बालिकाओं के शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना
  • दूसरा बालिकाओं के अच्छे भविष्य की आधारशीला रखना
  •  तीसरा बालिका रूण हत्या रोकने और बालिकाओं के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लाने
  • बाल विवाह की रोकथाम इस योजना का मुख्य उद्देश्य है

नोनी सुरक्षा योजना के लिए पात्रता

 इसके लिए बालिका का जन्म अप्रैल 2014 के उपरांत होना चाहिए

1.     कोई भी बालिका जिसका जन्म अप्रैल 2014 के बाद हुआ है वही इस योजना के लिए पात्र है

2.     दूसरा बालिका के माता-पिता छत्तीसगढ़ का मूल निवासी अनिवार्य है

3.     तीसरा बालिका गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की होनी चाहिए या कोई भी बालिका अगर धि पात्र है तो उसका परिवार का मुख्य का सदस्य का नाम गरीब रेखा के नीचे जीवनयापन कर

4.     चौथा योजना अंतर्गत लाभ दो संतानों अथवा दो बालिकाओं तक ही सीमित होगा अर्थात यदि दो बालिका पश्चात तीसरी बालिका है तो लाभ की पात्रता नहीं होगी

5.     पांचवा जुड़वा अथवा एक साथ एक से अधिक जन्मी सभी बालिकाओं को योजना का लाभ मिलेगा यदि कोई भी महिला एक साथ एक से अधिक जन लड़कियां पैदा होती है एक साथ तो उसको इस योजना का लाभ मिलेगा

इसके संबंध में प्रथम प्रसव में जन्मी जुड़वा बालिकाओं को योजना अंतर्गत लाभ दिए जाने के पश्चात यदि द्वितीय प्रसव में जन्म री बालिका को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा

यदि दो बालिका को प्रथम प्रसव में लाभ इस योजना के द्वारा माध्यम से मिल गया होगा तो अगले प्रसव में जो भी बालिका पैदा होगी तो वह इस योजना के लिए अपात्र होग छवा नोनी सुरक्षा योजना के लिए

6       छवा पात्रता है यदि किसी परिवार ने मालिका को विधिवत लिया हो तो उसे पात्र मानते हुए योजना अंतर्गत अन्य मानदंडों को पूरा करने की दशा में योजना का लाभ दिया जाएगा

7       सातवा योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिका का 18 वर्ष तक विवाह ना होने एवं कक्षा 12वी तक शिक्षा पूर्ण होने पर ही योजना अंतर्गत पश्चात ला दिया जाएगा

योजना अंतर्गत पंजी बालिका को क्या लाभ मिल सकता है

·      तो योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिका का 18 वर्ष तक विवाह न होने एवं कक्षा 12वी तक शिक्षा पूर्ण होने पर वित्तीय संस्था द्वारा एक लाख रुपए अथवा तस समय शासन द्वारा निर्धारित परिपक्वता राशि दी जाएगी

जो एक लाख रुप से कम नहीं होगी

नोनी सुरक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

1.     पहला जन्म प्राण पत्र बालिका का जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक रहेगा

2.     दूसरा छत्तीसगढ़ का यदि आप मूल निवासी है तो उसके लिए आपको निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा

3.     तीसरा गरीबी रेखा प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2002 के बीपीएल सूची में नाम होना अनिवार्य है मुख्या का और शहरी क्षेत्रों के लिए 2007 की बीपीएल सूची में नाम होना अनिवार्य है

4.     चौथा द्वितीय बालिका होने की स्थिति में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता द्वारा परिवार नियोजन का स्थाई विकल्प अपनाए जाने संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा -इसका तत्पर्य यदि द्वितीय बालिका होने के संबंध में आपको शाक्षी निजी चिकित्सा में आपको नसबंदी करा जाने की स्थिति में संबंधित पंजीकृत चिकित्सा या नर्सिंग होम द्वारा जो जारी प्रमाण पत्र है उसको आपको संलग्न करना होगा

5.     पांचवा प्रथम अथवा द्वितीय बालिका होने के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एनएम सरपंच या पार्षद पंचायत सचिव द्वारा जो दिया गया प्रमाण पत्र है उसको सुरक्षा योजना के लिए विशेष स्थिति क्याक है

6.     योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु बालिका के जन्म के एक वर्ष के भीतर आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा

7.     यदि बालिका जन्म एक वर्ष के भीतर ही आपको आवेदन प्रस्तुत करना होगा यदि दूसरा ऐसे अभ जो बालिका के जन्म के एक वर्ष के अंदर आवेदन प्रस्तुत नहीं कर सकते हैं उन्हें यह सुविधा होगी कि आगामी एक वर्ष की अवधि अर्थात बालिका जन्म के बालिका के जन्म के दो वर्ष के अंदर संबंधित जिले के कलेक्टर को अपील आवेदन प्रस्तुत कर सकता है

तीसरा माता-पिता की मृत्यु की दशा में बालिका की उम्र साल होने तक भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं

यदि किसी बालिका की माता माता-पिता की मृत्यु हो जाती है तो बालिका की उम्र पा साल होने तक भी आवेदन प्रस्तुत कर सकता है

 चौथा अनाथ बालिका की दशा में संबंधित बाल गृह के अधीक्षक द्वारा बालिका के गृह में प्रवेश के एक वर्ष के अंदर या बालिका के आयु वर्ष होने के पूर्व संबंधित विभाग में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है

नोनी सुरक्षा योजना के लिए प्रत्येक आवेदन या लाभार्थी को प्रथम किस्त के समय पंजीकृत करते हुए एक यूनिट आईडी नंबर सहित प्रमाण पत्र दिया जाएगा और इसी नंबर के माध्यम से य हितग्राही का चिंक एवं भुगतान संबंधी सभी औपचारिकताएं की पूर्ति भी की जाएगी

इसके बाद परिपक्वता राशि भुगतान की कारवाही

·      भुगतान के समय लाभार्थी बालिका के नाम से उपयुक्त बैंक में बैंक खाता खोला जाना होगा दूसरा भुगतान प्राप्ति हेतु लाभार्थी बालिका द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने की अंक सूची 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित होने संबंधी घोषणा पत्र जो कि बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा त समय इस हेतु अधिकृत किए गए अधिकारी द्वारा सत्यापित होगा

·      तथा बैंक खाते का विवरण प्रस्तुत करना होगा परिपक्वता की राशि बैंक खाते के माध्यम से भुगतान की जाएगी

·      तीसरा यदि 18 वर्ष के पूर्व बालिका की मृत्यु हो जाती है तो यह राशि राज साथ कर ली जाएगी मतलब उसको बालिका को बालिका के परिवार को कोई राशि प्रदान नहीं की जाएगी

जो भी हि हितग्राही इस योजना के लिए पात्र है वे हि हितग्राही आवेदन फार्म में सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद में जमा कर सकते हैं


Download File
Recruitment-CG -Latest-CG-Govt-job-notifications-2024
🔝
///////////////////////////////////////////////////////////////////

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ads Area