CG Latest GOVT Job Recruitment,Sarkari Naukri,Rojgar Samachar,CG Vacancy 2025. Vyapam Teacher 12th, 5th, 8th pass,Teacher,Peon,CG Upcoming Vacancy CG New Job Alert 2025

क्र.

विभाग

अंतिम तिथि

लिंक

1

 नारायणपुर Latest Chhattisgarh Government Job Updates 

06.08.2025

Download  

2

 Eklavya Adarsh Residential Schools में बम्पर भर्ती 12वी पास के लिए

12.08.2025

 Download 

3

  पशु चिकित्सा क्षेत्र में बम्पर भर्ती CG Govt Vacancies 2025

11.08.2025 

  Download

4

 8वी से college पास के लिए 42 पदों पर भर्ती हेतु जारी विज्ञापन

26.08.2025

  Download

5

 

 

 

6

 

 

 

7

 

 

 

8

 

 

 

9

 

 

 

10

 

 

 

11

 

 

 

12

 

 

 

13

 

 

 

14

 

 

 

15

 

 

 


बिहान_CG Latest GOVT Job,Rojgar Samachar,CG Vacancy 2025

बिहान_CG Latest GOVT Job,Rojgar Samachar,CG Vacancy 2025  

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान " अंतर्गत जिला पंचायत में लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के संविदा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 20.03.2025 सायं 5.00 बजे तक
बिहान_CG Latest GOVT Job,Rojgar Samachar,CG Vacancy 2025
 मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा पिन कोड 493332 के नाम से स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है । अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदन एवं निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनो पर विचार नही किया जावेगा ।

"CG Govt Vacancy 2025: Latest Chhattisgarh Government Job Updates"


विज्ञापित पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

पद का नाम

विज्ञापित पदों का वर्गवार विवरण

लेखा सह एम.आई. एस. सहायक

23350/-

टीप:- 1. लिफाफा के ऊपर आवेदित पद का नाम, वर्ग, एवं आवेदक का पता स्पष्ट अक्षरो में लिखा होना चाहिए।

2. आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये गये समस्त दस्तावेज आवेदक द्वारा स्वयं सत्यापित किया जावें । अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा ।

Chhattisgarh Govt New Job Post 2025: Get Job Alerts Now


नियम एवं शर्ते :-

1. निर्धारित प्रारूप में आवेदन बंद लिफाफे में सिर्फ दिनांक.20.03. 2025 तक कार्यालयीन दिवस एवं बलौदाबाजार में ही स्वीकार किये जावेंगे। अन्य किसी माध्यम से एवं समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।

2. रिक्त पदों के लिये पदवार अलग-अलग आवेदन करना अनिवार्य है। साथ ही पत्राचार हेतु एक खाली लिफाफा 5 रू. डाक टिकट सहित स्वयं का पता लिखा आवेदन के साथ संलग्न करना होगा ।

Chhattisgarh Sarkari Naukri 2025


3. लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम का स्पष्ट उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा। एक से अधिक पद हेतु आवेदन करने की स्थिति में प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा ।

4. आयु न्युनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष । सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु सीमा छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ निवासियों एवं विभिन्न वर्गों के लिये समय - समय पर जारी निर्देश के अनुरूप छूट की पात्रता होगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी ।

"CG Job Alert 2025: New Government Job Posts in Chhattisgarh"

5. आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है I

6. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र ही मान्य किये जावेंगे ।

7. आवेदन में आवेदक का फोटो एवं समस्त प्रमाण-पत्र तथा अंकसूची स्वप्रमाणित सत्यापित होना

आवश्यक है। स्वप्रमाणित न होने की स्थिति में आवेदन-पत्र निरस्त माना जावेगा ।

8. संविदा नियुक्ति एक वर्ष के लिये होगी। तत्पश्चात आवश्यकता होने पर कार्ययोग्यता, कार्यक्षमता, वार्षिक कार्य मूल्यांकन ( Annual Performance Appraisal ) एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दोनो पक्षों की सहमति से कार्य अवधि एक वर्ष निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है |
  • CG Govt Job 2025

10. संविदा अवधि में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति ) नियम 2012 के तहत अवकाश की पात्रता होगी।

11. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 से शासित होंगे।

12. संविदा अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष के द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

13. सेवा समाप्ति पश्चात् संविदा अधिकारी / कर्मचारी के रूप में दी गई सेवा अवधि हेतु किसी प्रकार की पेंशन, उपादान या मृत्यु - लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी ।

"Rojgar Samachar 2025: Chhattisgarh Sarkari Job News2025


14. जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों को मेरिट आधार पर सूचीबद्ध किया जायेगा और उनमें से पात्र अभ्यर्थियों में से एक पद के विरूद्ध 10 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा तउपरांत अंतिम चयन सूची तैयार किया जावेगा ।

15. विज्ञापन में वर्णित अनुभव के अलावा अन्य कोई भी अनुभव मान्य नहीं किया जावेगा ।

16. आवेदन करने के समय अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करने वाले संस्थान का नाम, पूर्ण पता व अनुभव हेतु जारी कार्यालय आदेश क्रमांक, दिनांक एवं जारीकर्ता अधिकारी का नाम एवं पदनाम, संपर्क हेतु सम्बंधित का दूरभाष नंबर तथा ईमेल की जानकारी एवं नियुक्ति आदेश की छायाप्रति अनिवार्य रूप से दिया जावे। अन्यथा इसके अभाव में आवेदक द्वारा दिये गये अनुभव को मान्य न करते हुए अपात्र की श्रेणी में रखा जायेगा - जिसके लिये आवेदक ही स्वयं जिम्मेदार होगा । साथ ही शासकीय अनुदान प्राप्त गैर - शासकीय संस्था से जारी अनुभव प्रमाण-पत्र हेतु आवेदक को समस्त कार्य अवधि का प्रमाणित पे - स्लीप / बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना अनिवार्य है । पदवार अनुभव हेतु प्रस्तुत दस्तावेज मान्य / अमान्य किये जाने के संबंध में अंतिम निर्णय चयन समिति के पास सुरक्षित होगा ।

CG Vacancy 2025


17. यदि किसी आवेदक के अंकसूची में प्रतिशत अंक उल्लेखित न होकर सिर्फ ग्रेड दिया गया हो तो उन आवेदकों को उस ग्रेड का औसत प्रतिशत अंक प्रदान किया जावेगा । उदाहरण के लिए यदि किसी आवेदक को 8वीं में ए ग्रेड मिला हो तथा ए ग्रेड 80 से 90 प्रतिशत तक हो तो, उस आवेदक के अंक को 85 प्रतिशत मानकर वरीयता सूची तैयार की जावेगी ।

18. समान अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की पारस्परिक वरीयता उनके उम्र के आधार पर निर्धारित की जावेगी, जिसके अनुसार अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी का चयन पहले किया जावेगा ।

Chhattisgarh Latest Job Notification 2025


19. शासकीय / गैर - शासकीय संस्थाओं में कार्यरत आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र उचित माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित, प्रस्तुत किया जावेगा ।

20. ऐसे आवेदक जिन्हें पूर्व में सेवा अनुशासनहीनता / अनुचित व्यवहार / स्वेच्छाचारिता या अनियमितता के आधार पर छत्तीसगढ़ आजीविका संवर्धन समिति से अथवा अन्य किसी भी शासकीय विभाग द्वारा किसी भी पद से पृथक किया गया हो चयन के लिए पात्र नहीं होंगे।

21. अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा एवं पृथक से कोई सूचना नही दी जावेगी |

22. पदों की संख्या में परिवर्तन संभावित है ।

"CG New Job Post 2025: Latest Government Recruitment Updates"


23. विज्ञापन में पदवार जिले का रोस्टर लागू होगा। जिला नियुक्ति के पूर्व आरक्षित पदों का मिलान जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर से करने के पश्चात् ही नियुक्ति आदेश जारी करेंगे ।

24. विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) सूचना पटल, जिला प्रशासन बलौदाबाजार के वेबसाइट www.balodabazar.gov.in, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' की वेबसाइट www.bihan.gov.in अवलोकन/डाउनलोड किया जा सकता है । प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा –निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.balodabazar.gov.in, में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नही दी जावेगी ।

CG Rojgar Samachar 2025


25. यदि आवेदक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करता है, तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जावेगी |

26. आवेदक द्वारा आवेदन के समय प्रस्तुत समस्त दस्तावेज नियुक्ति उपरांत गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति निरस्त करते हुए कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।

27. नियुक्ति के समय चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल फिटनेस कराया जावेगा ।

28. संविदा नियुक्ति के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा |

29. मिशन संचालक SRLM, विकास आयुक्त कार्यालय, अटल नगर नवा रायपुर, के निर्देशानुसार


आवेदन फॉर्म WhatsApp grup से डाउनलोड कर सकते है 
विज्ञापन निचे डाउनलोड कर सकते है 
Download File 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ads Area