CG Govt Job Vacancy 2025 शिक्षा जिला-कोरिया

   CG Govt Job Vacancy 2025 शिक्षा जिला-कोरिया  CG Govt Job Recruitment,Sarkari Naukri,Rojgar,Vacancy 2025

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति
महलपारा, बैकुन्छपुर, सोनहत, बुड़ार, पटना एवं चरचा जिला-कोरिया (छ.ग.)
ALL NEW Latest Chhattisgarh government job Recruitment,ROJGAR SAMACHAR,vacancy,12th pass job alert notifications CGjobhub 2024-25
 जिले में चयनित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि.ख.- महलपारा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि. ख.- बैकुन्ठपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि.ख. सोनहत, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि.ख. - बुड़ार, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि.ख. पटना, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि.ख.- चरचा, जिला-कोरिया (छ.ग.) में रिक्त शिक्षकीय / गैर शिक्षकीय संवर्ग के पदों पर अस्थायी रूप से कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति किया जाना है। CG Vacancy 2025
इस हेतु विज्ञापन में निहित शर्तों के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। 
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा दिनांक 0.5./05/2025 सायं 05:30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया, बैकुण्ठपुर (छ०ग०) पिन 497335 के पते पर अपना आवेदन भेज सकेंगे। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जाएगें। CG Vacancy 2025

"2025 CG Job Alert: Latest Government Vacancy in Chhattisgarh"

चयन प्रक्रिया हेतु दिशा निर्देश :-
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10+2) विज्ञान संकाय (गणित विषय) में उत्तीर्ण ।
1. अभ्यर्थी द्वारा कक्षा - 9वीं से आगे की सम्पूर्ण शिक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से अंग्रेजी
माध्यम में पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। CG Sarkari Naukri 2025
2. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड /विश्वविद्यालय /संस्था से जारी अंकसूची / उपाधि ही मान्य किया जावेगा।
3. आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज
स्वप्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर
कोरिया (छ०ग०) के पते पर निर्धारित तिथि व समय तक जमा किये जा सकते हैं।
4. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेगें तथा अमान्य आवेदन पत्रों के संबंध में पृथक से
सूचना नहीं दी जायेगी। CG Sarkari Naukri 2025
5. संविदा नियुक्ति के लिए शिक्षक संवर्ग के अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर चयन हेतु आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं,12 वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर,एवं डी.एड./ डी.एल.एड. / बी.एड. / एम.लिव./ बी.लिव
/ एम.पी.एड /बी.पी.एड.में प्राप्त अंकों, डेमो व साक्षात्कार हेतु निर्धारित अंकों के आधार पर अधिमान्यता दी जावेगी
6.(A) व्याख्याता की नियुक्ति के लिए स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, स्नातकोत्तर में प्राप्त
अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है।
(B) शिक्षक की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, स्नातक में प्राप्त अंकों के
प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है।
(C) प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला की नियुक्ति के लिए स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक
स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है।
(D) प्रधानपाठक प्राथमिक शाला की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक
स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है।
(E) सहायक शिक्षक की नियुक्ति के लिए 10 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, 12 वीं में प्राप्त
अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है।
(F) सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) की नियुक्ति के लिए 10 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30
अंक, 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है।
(G) शिक्षक कम्प्यूटर की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, स्नातक में प्राप्त
अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है।
(H) व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, स्नातक में प्राप्त
अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है।
(1) ग्रंथपाल की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, बी.लिब में प्राप्त अंकों के
प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है। CG Sarkari Naukri 2025
(1) सहायक ग्रेड-3 की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 40 अंक, मान्यता प्राप्त संस्था से
डाटा एण्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा /प्रमाण पत्र में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 20 अंक, एवं
छ०ग० राज्य के किसी भी शासकीय कार्यालय / संस्थान से सहायक ग्रेड-3 अथवा डाटा एण्ट्री आपरेटर पद का
कार्यानुभव हेतु 10 अंक (एक वर्ष के लिए 02 अंक, अधिकतम 10 अंक) एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति
हेतु कौशल परीक्षा के लिए 30 अंक । कौशल परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

चयन प्रक्रिया में समान अंक होने की स्थिति में अधिक उम्र के आवेदकों का चयन किया जावेगा।
7. अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए साथ
ही शासन द्वारा समय-समय पर आयु सीमा में छूट के प्रावधान लागू रहेंगे। उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की
अंकसूची की सत्यापित प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
8. छ०ग० लोक सेवा (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जातियां और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण)
अधिनियम 1994 नियम के प्रावधान यथास्थिति लागू होंगे।
9. चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य की जावेगी तथा चयन के संबंध में समिति का निर्णय अंतिम
व सर्व मान्य होगा। CG Vacancy 2025
10. अभ्यर्थी को अलग-अलग विद्यालय हेतु अलग-अलग आवेदन भरना अनिवार्य होगा।
11.नियोक्ता द्वारा जारी चयन सूची जारी दिनांक से 6 माह के लिए वैध होगी तथा प्रतीक्षा सूची की वैधता
चयन सूची जारी होने के दिनांक से 1 वर्ष तक या आगामी चयन सूची जारी होने तक जो भी पहले हो के
लिए वैद्य होगी। CG Sarkari Naukri 2025


 अभ्यर्थी की ओर से अपनी अभ्यर्थिता के लिये किन्हीं भी साधनों से समर्थन अभिप्राप्त करने के किसी भी
प्रयास को, नियुक्तिकर्ता द्वारा चयन के निरहित माना जा सकेगा।
2. कोई भी अभ्यर्थी, किसी सेवा या पद पर तब तक नियुक्त नहीं किया जायेगा, जब तक कि उसे ऐसी
स्वास्थ्य परीक्षा में, जोकि विहित की जाए, मानासिक या शारीरिक रूप से स्वस्थ्य तथा किसी मानसिक या
शारीरिक दोष जो कि सेवा या पद के कर्तव्य को पूरा करने में बाधा डाल सकता हो से मुक्त, घोषित न
कर दिया जाये। परन्तु आपवादिक मामलों में अभ्यर्थी को उसकी स्वास्थ्य परीक्षा से पूर्व किसी सेवा या पद
पर इस शर्त के अधीन नियुक्ति दी जा सकेगी कि यदि वह चिकित्सकीय रूप से अस्वथ्य पाया जाता है,
तो उसकी सेवाएं तत्काल समाप्त की जा सकेगी।
3. कोई भी अभ्यर्थी, जिसे महिलाओं के विरुद्ध किसी अपराध का दोषी ठहराया गया हो, किसी सेवा या पद
के लिए पात्र नहीं होगा, परन्तु यदि किसी अभ्यर्थी के विरूद्ध न्यायालय में ऐसे मामले लंबित हो तो उसकी
नियुक्ति का मामला तब तक लंबित रखा जायेगा जब तक उस अपराधिक मामले का न्यायालय द्वारा अंतिम
विनिश्चय न कर दिया जाये। CG Vacancy 2025

Job Details ........CGjobhub

"Sarkari Naukri in CG 2025: Upcoming Chhattisgarh Govt Vacancies 2025"

01. स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा, बैकुन्ठपुर, सोनहत, बुड़ार, पटना एवं
चरचा जिला-कोरिया छ.ग. में विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति “माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के
एस.एल.पी.(सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी" ।
2. संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचित "छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम
2012" के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी। CG Sarkari Naukri 2025
3. पद पूर्णतः अस्थायी होंगे। शासन द्वारा नियुक्ति / कार्यव्यवहार/ परीक्षा परिणाम के आधार पर किसी भी
समय पदच्युत किया जा सकेगा।
4. भविष्य में शासन द्वारा उक्त पदों पर भर्ती / स्थानान्तरण से किये जाने पर संविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त
मानी जावेगी। CG Sarkari Naukri 2025

"Chhattisgarh Sarkari Naukri 2025: Rojgar Samachar Updates"

5. संविदा सेवा में शासन द्वारा निर्धारित सिर्फ एक मुश्त राशि मानदेय के रूप में देय होगी इसके अतिरिक्त
अन्य कोई भत्ता अथवा वार्षिक वेतन वृद्धि की पात्रता नहीं होगी और संविदा सेवा अवधि हेतु किसी प्रकार
के पेंशन उपादान या मृत्युलाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।
6. संविदा नियुक्ति पर नियुक्त कर्मचारी छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 से शासित होंगे।
7. संविदा सेवा में नियमानुसार अवकाश की पात्रता होगी।
8. संविदा नियुक्ति सामान्यतः एक वर्ष के लिए होगी तथापि समिति आवश्यकता के आधार पर व संविदा पर
नियुक्त कर्मचारी की उपयुक्तता का आकलन कर संविदा नवीनीकरण का निर्णय ले सकेगा।

"CG Govt Vacancy 2025: Latest Chhattisgarh Government Job Updates"

9. संविदा नियुक्ति की अवधि समाप्ति पर संविदा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी तथा सेवा समाप्त करने के लिए
पृथक से आदेश जारी करना आवश्यक नहीं होगा।
10. संविदा नियुक्ति अवधि में दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में
एक माह का वेतन देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
11. अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। CG Vacancy 2025
12. समिति द्वारा आवश्यकतानुसार पदों की संख्या परिवर्तनीय होगी।

"CG Job Alert 2025: New Government Job Posts in Chhattisgarh"

13. दावा-आपत्ति उपरांत मेरिट अनुकम के आधार पर एक पद के विरूद्ध 05 अभ्यार्थियों को साक्षात्कार हेतु
आमंत्रित किया जावेगा, जिस हेतु आवेदक के डाक पते पर सूचना पृथक से दी जावेगी। सभी आवेदक
अपना मोबाईल नम्बर (व्हाट्स अप नम्बर) / ई-मेल अपने आवेदन में अनिवार्य रूप से दर्शायें।
14.चयन के लिए अभ्यर्थी की पात्रता अथवा अपात्रता के संबंध में नियुक्तिकर्ता का विनिश्चय अंतिम होगा तथा
चयन प्रक्रिया के किसी भी समय पर अथवा नियुक्तिकर्ता को चयन सूची भेजने के बाद यदि नियुक्तिकर्ता
के संज्ञान में यह तथ्य आता है कि अभ्यर्थी ने असत्य जानकारी दी है अथवा उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों
में कोई विसंगति पाई गई है तो वह निरहित हो जायेगा एवं उसका चयन / नियुक्ति नियुक्तिकर्ता अधिकारी
द्वारा समाप्त कर दी जावेगी।
 CG Sarkari Naukri 2025

"Rojgar Samachar 2025: Chhattisgarh Sarkari Job News"

   15.अभ्यर्थी को रूपये 10.00 के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर सम्पूर्ण शैक्षणिक योग्यता कक्षा-09वीं-10वीं,
12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण करने का शपथ पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना
अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र गलत अथवा त्रुटिपूर्ण पाये जाने पर नियुक्ति निरस्त करते
हुए वैधानिक कार्यवाही समिति द्वारा की जा सकेगी। शपथ पत्र संलग्न नही होने की स्थिति में आवेदन पत्र
अमान्य कर दिया जावेगा। CG Sarkari Naukri 2025
16. आवेदन पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रति तथा स्वयं के डाक का
पूर्ण पता लिखा लिफाफा जिस पर 10 रूपये का डाक टिकट लगाकर संलग्न कर जमा करना अनिवार्य
होगा। आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने वाले लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम तथा
विषय का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा। CG Vacancy 2025

Selection Process

CG Latest GOVT Job Recruitment 2025,

 17. विद्यालय में विज्ञापित पदों की जानकारी व आवेदन पत्र का प्रारूप कोरिया जिले के वेबसाईट
korea.gov.in पर एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया तथा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय
उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा, बैकुन्ठपुर, सोनहत, बुड़ार, पटना एवं चरचा जिला-कोरिया छ,
ग. के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
(स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा अनुमोदित) CG Sarkari Naukri 2025

Important Links




Download File 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ads Area