Latest CG Govt Vacancy 2025 जिला पंचायत कोरिया CG Govt Job Recruitment,Sarkari Naukri,Rojgar,Vacancy 2025
"2025 CG Job Alert: Latest Government Vacancy in Chhattisgarh"
🎯 पद हेतु पात्रता एवं वांछनीय योग्यता:
📌 शैक्षणिक योग्यता:
-
ग्रामीण विकास प्रबंधन (Rural Development Management) में मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा
-
न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण
📌 अनुभव:
-
न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव शासकीय / अर्धशासकीय कार्यालय में योजना क्रियान्वयन से संबंधित कार्य का
📌 वेटेज निर्धारण (100 अंक):
मापदंड | अधिकतम अंक |
---|---|
शैक्षणिक योग्यता | 70 अंक |
अनुभव (प्रत्येक वर्ष हेतु 2 अंक, अधिकतम 10 अंक) | 10 अंक |
कंप्यूटर प्रायोगिक परीक्षा (MS Office) | 20 अंक |
पंचायत विभाग में कार्यानुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।
Job Details ........CGjobhub
📝 चयन प्रक्रिया:
प्राप्त आवेदनों की जांच के पश्चात पात्र-अपात्र सूची प्रकाशित की जाएगी।
दावा-आपत्ति के बाद प्रवर्गवार मेरिट सूची बनाई जाएगी।
वरिष्ठता के आधार पर 10 उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
कौशल परीक्षा के आधार पर 5 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा।
अंतिम चयन सूची मेरिट + कौशल परीक्षा + साक्षात्कार के अंकों के योग पर आधारित होगी।
अंतिम चयन सूची के अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी (1 वर्ष के लिए वैध)।
"Sarkari Naukri in CG 2025: Upcoming Chhattisgarh Govt Vacancies 2025"
"Chhattisgarh Sarkari Naukri 2025: Rojgar Samachar Updates"
"CG Govt Vacancy 2025: Latest Chhattisgarh Government Job Updates"
"CG Job Alert 2025: New Government Job Posts in Chhattisgarh"
01. आवेदको को छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है, निवास संबंधी प्रमाण हेतु समक्ष राजस्व अधिकारी के द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा।
02. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियमों से शासित होगे।
03. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को संविदा सेवा की अवधि के लिये किसी भी प्रकार की पेंशन या मृत्यु लाभ की पात्रता नही होगी ।
04. नियुक्ति के दौरान दोनो पक्षो में से किसी एक पक्ष के द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी
05. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति का प्रतिवर्ष गोपनीय प्रतिवेदन लिखा जावेगा,ताकि यदि आगामी वर्ष हेतु पुनः संविदा नियुक्ति की जानी हो तो इसके आधार पर कार्य का मुल्याकन किया जा सके, संविदात्मक सेवा की कालावधि विस्तार हेतुनियुक्ति व्यक्ति का गोपनीय प्रतिवेदन / पी.ए.आर. (कार्य मूल्याकन प्रतिवेदन) का निर्धारण उत्कृष्ट या बहुत अच्छा होना आवश्यक होगा ।
"Rojgar Samachar 2025: Chhattisgarh Sarkari Job News"
07. विज्ञापित पद के लिये आवेदन करना होगा, लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेखित करना होगा इसी प्रकार प्रेषक का नाम व पत्र व्यवहार का पूर्ण पता लिखना होगा, इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र के साथ 25 /- रु. का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पूर्ण पता लिखित एक लिफाफा पृथक से संलग्न करना होगा ।
08. आवेदक का रोजगार कार्यालय मे जीवित पंजीयन होना आवश्यक होगा, तथा आवेदन पत्र के साथ जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की छाया प्रति स्वप्रमाणित कर संलग्न करना होगा। यदि आवेदक किसी शासकीय / अर्धशासकीय कार्यालय मे पूर्व सेनियोजित हो तो उसे विज्ञापित पद के लिये नियोक्ता के द्वारा जारी किया गया नवीनतम अनापत्ति प्रमाण पत्र मूलतः संलग्न करना अनिवार्य होगा। अन्यथा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। इसी प्रकार निर्धारित कार्य अनुभव प्रमाण पत्र विज्ञापन के अनुसार स्पष्ट विवरण सहित होने एवं सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी किया गया ही मान्य किया जावेगाअन्यथा नही ।
09. आवेदन पत्र के निर्धारित स्थान पर आवेदक के द्वारा स्वय की नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो स्वप्रमाणित कर चस्पा करना आवश्यक है ।
10. अपूर्ण / अस्पष्ट / त्रुटिपूर्ण /हस्ताक्षर विहिन तथा निर्धारित अर्हता व योग्यता नही रखने वाले आवेदको के आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा, जिसकी पृथक से कोई सूचना नही दी जावेगी, जिसके लिये आवेदक स्वतः उत्तरदायी होगे।
Selection Process
CG Latest GOVT Job Recruitment 2025,
13. आवेदन पत्र बंद लिफाफे मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया पो. बैकुन्ठपुर जिला कोरिया (छ.ग.) कोप्रेषित करते हुए केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 10 मई / 2025 तक कार्यालयीन समय 5:30 बजेतक स्वीकार किया जावेगा ।
14. संविदा भर्ती नियम में छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग / पचायत् एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा समय समय पर जारी आदेश /दिशानिर्देश लागू होगे।
15. नियुक्ति के संबंध मे किसी भी प्रकार की प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के संबंध मे नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी का निर्णय / आदेश अंतिम व बंधनकारी होगा ।
16. संविदा नियुक्ति पश्चात् नियोक्ता के साथ अनुबंध पत्र / करार पत्र (संविदा पत्र) निष्पादित कराना होगा।
17. अन्य शर्ते पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छ.ग. शासन के द्वारा जारी मार्गदर्शिका एवं छ.ग. सिविल सेवा (संविदानियुक्ति) नियम 2012 के अनुरूप होगे।
18. आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संविदा नियुक्ति हेतुनिर्धारित आयु सीमा एवं छूट लागू होगी।
19. विज्ञापन से संबंधित निर्धारित शर्ते व नियम तथा आवेदन पत्र का प्रारूप का अवलोकन कार्यालयीन सूचना फलक एवंकोरिया जिला के एन.आई.सी.के वेबसाईड www./korea.gov.in/ पर किया जा सकेगा।
📢 सूचना का स्रोत:
यह भर्ती विज्ञापन पंचायत संचालनालय, रायपुर द्वारा आदेश क्रमांक पंचा/RGSA/144B/2025/762 दिनांक 13.03.2025 के अनुसार तथा कलेक्टर महोदया, जिला कोरिया की स्वीकृति से जारी किया गया है।
Important Links
🔔 भर्ती का संक्षिप्त विवरण:
विवरण | जानकारी |
---|---|
भर्ती संस्था | जिला पंचायत कोरिया, छत्तीसगढ़ |
योजना | राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) |
भर्ती का प्रकार | संविदा |
पद का नाम | संकाय सदस्य (DPRC) |
कुल पद | 01 पद |
आरक्षण वर्ग | अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) |
योग्यता | ग्रामीण विकास प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा (60% अंकों सहित) + 1 वर्ष का अनुभव |
वेतन | ₹31,750/- प्रतिमाह (एकमुश्त) |
चयन प्रक्रिया | मेरिट + कौशल परीक्षा + साक्षात्कार |
आवेदन की अंतिम तिथि | 10 मई 2025, शाम 5:30 बजे तक |
आवेदन माध्यम | केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://korea.gov.in |
फोन / फैक्स / ईमेल | 📞 07836-232885, फैक्स: 07836-234233, ✉ zp-koriya.cg@nic.in / dprckoriya2017@gmail.com |
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है