मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़) संविदा चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती 2025 CG Govt Job Recruitment,Sarkari Naukri,Rojgar,Vacancy 2025
:: संविदा भर्ती संक्षिप्त विज्ञप्ति::--
( वर्चुवल इन्टरव्यू)
जिला खनिज संस्थान न्यास निधी (डीएमएफ) मद से स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य सस्थाओं में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालन हेतु 05 चिकित्सा विशेषज्ञों के पद पर पात्रता रखने वाले अभ्यार्थियों के लिए संक्षिप्त विज्ञप्ति (वर्चुवल इन्टरव्यू) के माध्यम से नीचे दर्शित सारणी अनुसार पदों पर भर्ती किया जाना है ।
"2025 CG Job Alert: Latest Government Vacancy in Chhattisgarh"
📅 महत्वपूर्ण तिथियाँ:
-
विज्ञापन जारी तिथि: 18 जून 2025
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जून 2025, प्रातः 10:00 बजे
-
वर्चुअल इंटरव्यू तिथि: 27 जून 2025, प्रातः 11:00 बजे
-
हर शुक्रवार को इंटरव्यू जारी रहेगा जब तक सभी पद भर न जाएं।
Job Details ........CGjobhub
📌 पदों का विवरण:
क्रमांक | पद का नाम | कुल पद | मानदेय (प्रतिमाह) | योग्यता |
---|---|---|---|---|
1 | स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist) | 01 | ₹2,50,000/- (नेगोशिएबल) | PG Degree/Diploma in OBS & Gyn + CGMC पंजीयन |
2 | जनरल सर्जन (General Surgeon) | 01 | ₹2,50,000/- (नेगोशिएबल) | MS/DNB in Surgery + CGMC पंजीयन |
3 | ENT विशेषज्ञ (ENT Specialist) | 01 | ₹2,50,000/- (नेगोशिएबल) | MS/DNB in ENT + CGMC पंजीयन |
4 | हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiologist) | 01 | ₹25,000/- प्रति विजिट | DM/DNB in Cardiology |
5 | गुर्दा रोग विशेषज्ञ (Nephrologist) | 01 | ₹25,000/- प्रति विजिट | DM/DNB in Nephrology |
"Sarkari Naukri in CG 2025: Upcoming Chhattisgarh Govt Vacancies 2025"
✅ चयन प्रक्रिया:
-
चयन वर्चुअल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
-
वॉक-इन नहीं, केवल ऑनलाइन आवेदन और वर्चुअल इंटरव्यू मान्य होगा।
-
चयन के लिए सभी प्रमाण-पत्र, अनुभव आदि की जाँच की जाएगी।
-
नियुक्ति के पूर्व मेडिकल फिटनेस प्रमाण-पत्र आवश्यक है।
"Chhattisgarh Sarkari Naukri 2025: Rojgar Samachar Updates"
📋 आवश्यक योग्यताएँ:
-
संबंधित विषय में PG/DM/DNB डिग्री।
-
CG Medical Council में जीवित पंजीयन अनिवार्य।
-
शासकीय या अर्द्ध-शासकीय संस्था में अनुभव को वरीयता।
"CG Govt Vacancy 2025: Latest Chhattisgarh Government Job Updates"
⚠️ अन्य निर्देश:
-
पद पूर्णतः अस्थायी हैं।
-
चयनित अभ्यर्थी को मुख्यालय में ही निवास करना अनिवार्य।
-
सेवा समाप्ति हेतु एक माह पूर्व सूचना या एक माह का वेतन देय।
-
चयन के बाद कोई सरकारी स्थायी पद का दावा मान्य नहीं होगा।
-
अनुभव प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज एवं CGMC रजिस्ट्रेशन आवश्यक।
"CG Job Alert 2025: New Government Job Posts in Chhattisgarh"
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, नियम एवं शर्ते :-
1. यह पद पूर्णतः अस्थायी होगा ।
2. उक्त पद हेतु मानदेय जिला खनिज न्यास निधि मद अन्तर्गत प्रावधानित वेतन एकमुश्त देय होगा ।
3. भर्ती की समस्त जानकारी जिला बीजापुर के वेबसाईट https://bijapur.gov.in/तथा कार्यालय के
सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
4. परिस्थिति वश आवश्यकतानुसार विज्ञापित पदों की संख्या में कमी या वृद्वि अथवा विज्ञापन का
पूर्णतः / आंशिक निरस्त किया जा सकता है ।
5. शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।
6. अभ्यर्थिओं को चयन पश्चात उपस्थिति के बाद तीन माह के अन्दर छत्तीसगढ मेडिकल कांउसिल
पंजीयन करना अनिवार्य है ।
7. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है। किसी भी समय एक माह पूर्व नोटिस नियुक्तिकर्ता अधिकारी को देकर या नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा उम्मीदवार को देकर छत्तीसगढ़ (शासकीय एवं अर्ध स्थाई) नियम 60 के नियम 12 के अन्तर्गत सेवा समाप्त की जा सकती है। तथा एक माह सूचना दिये बगैर यदि वे अपनी अस्थाई सेवा छोड़ना चाहते हों तो एक माह का वेतन तथा भत्ता या ऐसी अवधी का वेतन जो एक माह नोटिस की अवधि से कम नही हो देना होगा ।
"Rojgar Samachar 2025: Chhattisgarh Sarkari Job News"
📝 आवेदन प्रक्रिया:
-
अभ्यर्थियों को अपना आवेदन https://bijapur.gov.in/en/notice_category/recruitment लिंक पर जाकर भरना होगा।
-
आवेदन करते समय अभ्यर्थी को व्हाट्सएप नंबर अवश्य देना होगा, जिस पर इंटरव्यू का लिंक भेजा जाएगा।
Selection Process
8. सेवा समाप्ति के बाद कर्मियों को किसी भी प्रकार की पेंशन भत्ता व अन्य राशि नही दी जावेगी । 9. किसी भी शासकीय / अर्द्धशासकीय सेवा में कदाचरण के आरोप में हटाये गये ब्लेक लिस्ट अथवा कार्य क्षमता पूर्वक नही करने के कारण सेवा वृद्धि नही किये गये व्यक्ति / अभ्यर्थी चयन के पात्र नहीं होगें ।
10.शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत उम्मीदवारों को अपना नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन में सलंग्न करना अनिवार्य है।
11. कार्य असंतोषजनक व कदाचार मे लिप्त पाये जाने पर तत्काल सेवा समाप्त की जा सकेगी।
12. नियुक्ति के पश्चात् राज्य शासन के नियमित पदों पर कोई दावेदारी मान्य नहीं की जावेगी ।
13. सेवा अवधि के दौरान सेवा अवधि की समाप्ति पश्चात् किसी प्रकार से दावा आपत्ति कि पात्रता नहीं होगी।
14. कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् नियुक्त कर्मचारी को पदस्थापना स्थान पर ही मुख्यालय बनाकर निवास करना होगा। किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय के अतिरिक्त अन्यत्र स्थानों से आना-जाना अनुमत्य नही होगा तथा ऐसा पाये जाने पर सेवाएं समाप्त की जा सकेगी ।
15. इन नियमों के अधीन नियुक्त व्यक्ति को किसी प्रकार के स्थानांतरण के हकदार नही होगें ।
16. नेगोशिएबल मानदेय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की प्रोत्साहन राशि / सी. आर. एम. सी की राशि देय नही होगी ।
CG Latest GOVT Job Recruitment 2025,
18. चयन समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा ।
19. उपरोक्त रिक्त पदों पर चयन कलेक्टर महोदय जिला बीजापुर द्वारा अनुमोदन उपरान्त गठित
चयन समिति द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अधीन किया जावेगा ।
20. अभ्यार्थियों द्वारा कार्यभार ग्रहण करते समय जिला मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य उपयुक्तत प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा । प्रमाण-पत्र अनफिट होने की स्थिति में नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर (छ0ग0)
Important Links
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है