जिला खनिज संस्थान न्यास बीजापुर संविदा भर्ती 2025 CG Govt Job Recruitment,Sarkari Naukri,Rojgar,Vacancy 2025
जिला खनिज संस्थान न्यास जिला बीजापुर
हेतु पद संरचना में स्वीकृत संविदा भर्ती के अधोवर्णित पदों के लिए निर्धारित
अर्हताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने है। ऑनलाईन आवेदन
पत्र जिला बीजापुर की ई-मेल collector-bij.cg@gov.in पर दिनांक 28/06/2025 तक आमंत्रित किये जाते है :-

जिला खनिज संस्थान
न्यास बीजापुर में स्वीकृत पदों का नाम एवं आरक्षण, पद का प्रकार, रिक्त पद की संख्या, आयु सीमा एवं न्यूनतम
अर्हता एवं वेतन निम्नानुसार है :-
Bijapur DMF Bharti 2025 – आवेदन करें विकास सहायक, लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 और भृत्य पदों के लिए
"2025 CG Job Alert: Latest Government Vacancy in Chhattisgarh"
📌 मुख्य बिंदु:
विभाग का नाम: जिला खनिज संस्थान न्यास, बीजापुर (छ.ग.)
विज्ञापन क्रमांक: क्रमांक/1/कले./डी.एम.एफ/2025-26
जारी तिथि: 19 जून 2025
कुल पद: 04 पद (प्रत्येक पर 01 रिक्ति)
आवेदन का माध्यम: केवल ईमेल के माध्यम से (offline/hand delivery नहीं)
आखिरी तिथि: 28 जून 2025
ईमेल पता: collector-bij.cg@gov.in
आधिकारिक वेबसाइट: bijapur.gov.in
Job Details ........CGjobhub
📚 शैक्षणिक योग्यता:
1. विकास सहायक:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (50%)।
प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा।
2. लेखापाल:
B.Com (50%) + PGDCA एवं Tally में दक्षता।
सेवानिवृत्त लेखापाल/सहायक ग्रेड-1 (लेखा परीक्षा उत्तीर्ण) पात्र।
3. सहायक ग्रेड-3:
12वीं (50%) + एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा।
हिंदी/अंग्रेज़ी टाइपिंग 5000 key depression/hour आवश्यक।
4. भृत्य:
8वीं (50%) उत्तीर्ण।
"Sarkari Naukri in CG 2025: Upcoming Chhattisgarh Govt Vacancies 2025"
🗂️ आवेदन प्रक्रिया (Application Process):
आवेदक PDF प्रारूप में दिए गए आवेदन पत्र को भरें।
सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करें।
एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाएँ और हस्ताक्षर करें।
आवेदन को ईमेल के माध्यम से भेजें:
✉️ collector-bij.cg@gov.inअंतिम तिथि: 28 जून 2025
Note: डाक या हाथों-हाथ दिए गए आवेदन अमान्य होंगे।
"Chhattisgarh Sarkari Naukri 2025: Rojgar Samachar Updates"
🎯 चयन प्रक्रिया (Selection Process):
1. विकास सहायक:
मेरिट के आधार पर साक्षात्कार।
कुल 100 अंकों में – शैक्षणिक योग्यता (60), कंप्यूटर ज्ञान (20), साक्षात्कार (20)
2. लेखापाल:
मेरिट + प्रायोगिक/कौशल परीक्षा।
कुल 100 अंक – शैक्षणिक योग्यता (40), कंप्यूटर/टैली परीक्षा (45), अनुभव (15)
3. सहायक ग्रेड-3:
मेरिट + कंप्यूटर कौशल परीक्षा।
कुल 100 अंक – शैक्षणिक योग्यता (40), कंप्यूटर परीक्षा (45), अनुभव (15)
4. भृत्य:
मेरिट सूची + अनुभव आधारित चयन।
शैक्षणिक योग्यता (85 अंक) + अनुभव (15 अंक)
"CG Govt Vacancy 2025: Latest Chhattisgarh Government Job Updates"
🔒 महत्वपूर्ण शर्तें:
संविदा नियुक्ति 1 वर्ष के लिए होगी।
अनुभवियों को वरीयता।
जिले के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता।
चयन की सूचना विभागीय वेबसाइट पर प्रकाशित होगी।
"CG Job Alert 2025: New Government Job Posts in Chhattisgarh"
आवेदन करने हेतु अनुदेश:-
जिला बीजापुर की ई-मेल collector-bij.cg@gov.in पर ऑनलाईन आवेदन दिनांक 28/06/2025 तक आमंत्रित किये जाते है। आवेदन केवल ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।डाक से प्राप्त एवं हाथों-हाथ आवेदन पत्र ( ऑफलाईन) स्वीकार / मान्य नही किए जाएंगे।
ऑलनाईन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी नियमों का अवलोकन कर स्वंय सुनिश्चित करे ले कि वो विज्ञप्ति पदों की पात्रता रखते है या नही ? चयन / नियुक्ति उपरांत यदि कोई जानकारी असत्य पायी जाती है तो की गयी नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी तथा संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
प्रमाण पत्रों की सत्यापन के समय प्रमाणों पत्रों की मूल प्रति एवं ऑनलाईन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा । प्रमाणों पत्रों की सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी चयन के लिए पात्र नही होंगें ।
प्रत्येक आवेदकों चाहिए की आवेदन पत्रों में दिये गये निर्देशों तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक सही एवं पूरी जानकारी भरें। यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की होगी । अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त की जा सकेगी।
कौशल परीक्षा एवं अन्य सूचना हेतु अभ्यर्थियों को पृथक से डाक के माध्यम से सूचना नहीं दी जाएगी। समस्त प्रकार की सूचनाएं विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी समय - समय पर वेबसाईट का अवलोकन कर सकते हैं।
"Rojgar Samachar 2025: Chhattisgarh Sarkari Job News"
नियम एवं शर्ते :-
अभ्यर्थी की आयु की
गणना दिनांक 01.01.2025 के संदर्भ में की जायेगी ।
संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापित पद
क्रमांक 02 हेतु सेवानिवृत्त लेखापाल एवं सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड - एक (लेखा
परीक्षा उत्तीर्ण) लिए आवेदन करने का अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष है।
आवेदन पत्रों का
शार्ट लिस्टिंग कर प्रस्तुत दस्तावेजों के संबंध में दावा-आपत्ति आंमत्रित की
जावेंगी
पात्र आवेदन पत्रों का सूक्ष्म जांच की
जाकर मेरिट सूची तैयार की जावेगी ।
जो विज्ञापित पदो के 10 गुना होगी। संविदा
नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन एफ-9-1 / 2012 / 1-3 रायपुर दिनांक 17 जनवरी 2013 द्वारा जारी
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अधीन होगी ।
संविदा नियुक्ति सामान्यतः एक वर्ष के
लिए होगी। शासन के आदेशानुसार एवं विभाग की आवश्यकता के आधार पर संविदा नियुक्ति
व्यक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर संविदा नियुक्ति की अवधि केवल 02 वर्ष तक के लिए
बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा ।
चयनित अभ्यर्थी के
साथ 03 अभ्यर्थी की प्रतीक्षा सूची जारी की जावेगी जो कि एक वर्ष के लिए
मान्य होगी। शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र
के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा ।
गेंगे। .
आवेदक को ऑनलाईन
आवेदन पत्र में स्व प्रमाणित दस्तावेज एवं नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ संलग्न
करना अनिवार्य होगा।
छत्तीसगढ़ शासन, खनिज साधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर के आदेश
एवं शासन द्वारा समय-समय पर चयन के संबंध में दिशा निर्देश एवं मापदंडो का पालन
किया जायेगा ।
परिस्थितिवश एवं
आवश्यकतानुसार पदों की संख्या में कमी या वृद्वि अथवा विज्ञप्ति पूर्ण भाग / आंशिक
भाग निरस्त की जा सकती है।
संविदा पर की गई
नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं दोनो पक्षों में से किसी भी एक पक्ष द्वारा एक
माह की पूर्व की सूचना देते हुए कार्यमुक्त किया जा सकेगा ।
सेवा समाप्ति के बाद
कर्मियों को किसी भी प्रकार की पेंशन, भत्ता नहीं की जावेगी
|
भत्ता या अन्य राशि प्रदान
भृत्य पद के अभ्यर्थी
को बीजापुर जिले के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जावेंगी । जन्मतिथि के प्रमाण
हेतु हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
किसी भी शासकीय /
अर्द्धशासकीय सेवा में कदाचरण के आरोप में हटाये, ब्लैक लिस्टेड अथवा
सक्षमतापूर्वक नहीं करने के कारण सेवावृद्धि नहीं किए गए अभ्यर्थी चयन के पात्र
नहीं होगें ।
उपरोक्त संविदा सेवा
में मासिक एकमुश्त वेतन देय होगा। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, क्षतिपूर्ति भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता
इत्यादि देय नहीं होगा ।
संविदा भर्ती हेतु रोजगार
कार्यालय में जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य होगा ।
अन्य महत्वपूर्ण शर्तें / निर्देश /
जानकारी
मंहगाई भत्ता,
01. विज्ञप्ति में उल्लेखित शर्तें /
निर्देश / जानकारी आदि के निर्वचन ( Interpretation) का अधिकार
"कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान
न्यास" का रहेगा एवं इस संबंध में किसी
अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन मान्य नही किया जाएगा एवं कलेक्टर सह
अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम तथा अभ्यर्थी
पर बंधनकारी होगा।
विज्ञापन में
तथ्यात्मक / लिपिकीय / रिक्तियों की संख्या आदि संबंधी त्रुटियां सुधारी जा सकती
है, जिसकी सूचना विधिवत समाचार पत्र / वेबसाईट में प्रकाशित होगी ।
उपरोक्त पदों के लिए
ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य निर्देश / सूचना जिले बीजापुर की वेबसाईट https://bijapur.gov.in पर देखा जा सकता है।
19. संविदा नियुक्ति छ.ग. शासन द्वारा जारी
संविदा नियुक्ति नियम,
2012 में निहित शर्तों एवं छ.ग. शासन, खनिज साधन विभाग के द्वारा
जारी मार्गदर्षिका के अनुसार की जावेगी ।
संविदा पर नियुक्त
व्यक्ति को संविदा सेवा की अवधि के लिये किसी भी प्रकार के पेंशन या मृत्यु लाभ की
पात्रता नहीं होगी।
संविदा नियुक्ति की अवधि में दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का वेतन देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
CG Latest GOVT Job Recruitment 2025,
अजजा/अजा/अपिव वर्ग के उम्मीदवारों को जाति की पुष्टि के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
आयु संबंधी प्रमाण के लिए लेखापाल पद हेतु हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल अथवा मैट्रिकुलेषन सर्टिफिकेट एवं भृत्य पद हेतु 5वीं की अंकसूची मान्य होगा ।
आवेदन पत्र के निर्धारित स्थान पर आवेदक के द्वारा स्वयं की नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो स्वप्रमाणित कर चस्पा करना आवश्यक है ।
अपूर्ण / अस्पष्ट / त्रुटिपूर्ण / हस्ताक्षर विहीन / आरक्षण के विपरीत / वांछित अर्हता, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति संलग्न होना नहीं पाये जाने तथा निर्धारित अर्हता व योग्यता नहीं रखने वाले आवेदकों के आवेदन पत्र अमान्य कर दिया आवेगा, जिसकी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी तथा जिसके लिये आवेदक स्वतः उत्तरदायी होगा।
Important Links
शासकीय, अर्द्धशासकीय स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपने नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
नियुक्ति के संबंध में किसी भी प्रकार का प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के संबंध में नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी का निर्णय / आदेश अंतिम व बंधनकारी होगा ।
परिस्थितिवश एवं आवश्यकता अनुसार विज्ञापित पदों की संख्या में कमी या वृद्धि अथवा विज्ञप्ति / विज्ञप्ति का आंशिक भाग निरस्त करने का सम्पूर्ण अधिकार नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी को होगा।
यदि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो उच्चतर योग्यता के आधार पर बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या सीमित करने का अधिकार विज्ञापन जारीकर्ता का होगा ।
विज्ञापन से संबंधित शर्तें व नियम, आवेदन पत्र के प्रारूप का अवलोकन कार्यालय कलेक्टर, जिला बीजापुर एवं कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर के सूचना पटल पर किया जा सकेगा साथ ही वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर देखा जा सकेगा ।
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है