स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कबीरधाम संविदा भर्ती 2025
व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं प्रधानपाठक पदों पर भर्ती
CG Govt Job Recruitment,Sarkari Naukri,Rojgar,Vacancy 2025
कबीरधाम जिला अंतर्गत
संचालित 08 स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में
प्रतिनियुक्ति / संविदा भर्ती हेतु शासन द्वारा सेटअप स्वीकृत किया गया है।
अभ्यर्थी द्वारा त्याग पत्र / नौकरी छोड़कर जाने की स्थिति में उसी पद पर पूर्व आरक्षण के संविदा नियुक्ति हेतु छ.ग. के मूल निवासी, योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।

Job Details ........CGjobhub
🔔 संस्था का नाम:
जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
📍 विद्यालयों के नाम:
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, स. लोहारा
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बोड़ला
पंडरिया, कवर्धा, चिल्फी, पिपरिया, पोंडी
"Sarkari Naukri in CG 2025: Upcoming Chhattisgarh Govt Vacancies 2025"
📅 आवेदन की अंतिम तिथि:
👉 30 जून 2025 (स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार्य)
"Chhattisgarh Sarkari Naukri 2025: Rojgar Samachar Updates"
📚 शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
सभी विषयों हेतु न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर।
बी.एड. / डी.एड. / डी.एल.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य (पद अनुसार)।
अंग्रेजी माध्यम पद हेतु सभी कक्षाएं अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
शिक्षक पद हेतु TET/CTET (प्राथमिक/माध्यमिक स्तर) उत्तीर्ण होना आवश्यक।
हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत विषयों हेतु स्नातक में साहित्य विषय अनिवार्य।
"CG Govt Vacancy 2025: Latest Chhattisgarh Government Job Updates"
📦 आवश्यक दस्तावेज (स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें):
10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, B.Ed./D.Ed./D.El.Ed. की अंकसूचियाँ
TET/CTET प्रमाण पत्र
मूल निवासी प्रमाण पत्र (छ.ग.)
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
"CG Job Alert 2025: New Government Job Posts in Chhattisgarh"
टीप:-
1. उपरोक्त विज्ञापित सेजेस विद्यालयों के संविदा पद पर नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस. एल. पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अधीन होगी, एवं सेजेस विद्यालयों के पदों में जिले के सेटअप अनुरूप 100 बिन्दु आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है ।
"Rojgar Samachar 2025: Chhattisgarh Sarkari Job News"
Selection Process
आवेदन एवं चयन प्रक्रिया के संबंध में
दिशा-निर्देश :-
2. संविदा मानदेय - संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एवं एक मुश्त
देय होगा । इसके अतिरिक्त
अन्य कोई भत्ता / सुविधा / परिलब्धियां
देय नहीं होगी ।
3. उक्त संविदा भर्ती के लिए आवेदक की आयु की गणना दिनांक 01/01/2025 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष अनिवार्य है ।
आयु की पुष्टि हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची से की जाएगी। आयु सीमा में
उपलब्ध छूट छ०ग० शासन द्वारा जारी आदेशों / निर्देशों के अधीन होगी ।
4. जिला स्तरीय सेजेस समिति विज्ञापित पदों की संख्या में कमी अथवा
वृद्धि कर सकेगी।
5. स्वयं के द्वारा सत्यापित निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रति आवेदन के
साथ संलग्न करना अनिवार्य
होगा ।
10वी की अंकसूची |
12वी की अंकसूची |
स्नातक की अंकसूची ।
> स्नाकोत्तर की अंकसूची ।
> डी. एड. / डी.एल.एड. / बी.एड. की
अंकसूची ।
> TET / CTET की अंकसूची
> मूल निवास प्रमाण पत्र |
> जाति प्रमाण पत्र । (सक्षम प्राधिकारी
द्वारा )
> रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण
पत्र ।
CG Latest GOVT Job Recruitment 2025,
📬 आवेदन का तरीका:
आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजें।
लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से पदनाम, विषय व माध्यम अंकित करें।
पता:
👉 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम, छत्तीसगढ़अंतिम तिथि: 30/06/2025
Important Links
7. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किए जायेंगे, जिला स्तरीय चयन
समिति का निर्णय अंतिम
एवं सर्वमान्य होंगे, अमान्य आवेदनों के
संबंध में पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी ।
8. उक्त पदों में नियुक्ति उपरांत संविदा पद से त्याग पत्र हेतु 03 माह पूर्व की सूचना
या 03 माह का वेतन जमा करने के पश्चात् ही की
जावेगी ।
9. विज्ञापित पदों के संबंध में सम्पूर्ण कार्यवाही एवं उससे जुड़ी सारी
जानकारी जिला कबीरधाम की वेबसाईट kawardha.gov.in के माध्यम से दी जायेगी ।
10. विज्ञापित पदों पर आवेदकों का शैक्षणिक
योग्यता प्रमाण पत्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय के
अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। आवेदकों को हाई / स्कूल
सर्टिफिकेट परीक्षा से संबंधित पद की न्यूनतम योग्यता की परीक्षा तक का अध्ययन, अंग्रेजी माध्यम में
किया जाना आवश्यक है ।
11. पंजीकृत शिक्षण समिति के नियम / निर्देश
सर्वमान्य एवं बाध्यकारी होगा।
12. यदि कोई पद प्रतिनियुक्ति से भर जाता है, तो उस पद पर संविदा
भर्ती नहीं की जायेगी ।
13. आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट शब्दों
में आवेदित पद का नाम, विषय एवं माध्यम लिखना आवश्यक है ।
14. यह पद पूर्णतः संविदा होंगें। कार्य
व्यवहार अथवा समिति के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर किसी भी समय सेवा से पृथक
किया जावेगा ।
15. हिन्दी पद हेतु माध्यम की बाध्यता नही
होगी ।
16. यदि छ0ग0 शासन के द्वारा उक्त
पदों पर सीधी भर्ती से नियमित नियुक्ति की जाती है, तो केवल सूचना देकर
सेवा से पृथक कर दिया जावेगा ।
17. संविदा से चयनित शिक्षकों को अन्य
नियमित शिक्षकों की भांति शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य आबंटित शालेय कार्य यथा
मूल्यांकन, शालेय गतिविधियां आदि से भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। जिसके लिए
अतिरिक्त मानदेय की पात्रता नही होगी।
18. संविदा सेवा अवधि के उपरांत प्रतिमाह
एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य प्रकार की सुविधा / भत्ता
प्रदाय नही किया जावेगा ।
19. संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग
छ०ग० शासन द्वारा अधिसूचित छ०ग० सिविल सेवा
संविदा नियुक्ति नियम 2012 के प्रावधान के तहत
की जावेगी ।
20. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को आवेदक
का राज्य के किसी भी जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है ।
21. अनुसूचित जाति/जनजाति / अ.पि.वर्ग के
आवेदकों को सामान्य प्रशासन विभाग छ0ग0 शासन द्वारा समय-समय
पर जारी आयु-सीमा में छूट संबंधी आदेश / निर्देश लागू होंगे ।
22. आवेदन में अनुसूचित जनजाति अथवा अन्य
पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से जारी जाति प्रमाण पत्र
प्रस्तुत करना अनिवार्य है I
23. आवेदक को छ0ग0 राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है, इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा ।
24. यह संविदा नियुक्ति 30 अप्रैल, 2026 तक के लिए होगी।
तत्पश्चात् आवश्यकता होने पर कार्य दक्षता, कार्यक्षमता एवं आचरण
/ व्यवहार के आधार पर दोनों पक्ष की सहमति से कार्य अवधि अगामी सत्र के लिये
निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है ।
25. मेरिट सूची में समान अंक प्राप्त होने
पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जावेगी |
26. एक ही विद्यालय में एक से अधिक पदों में
चयन होने पर अभ्यर्थी को केवल उच्च पद पर विचार
किया जावेगा, शेष समस्त पदों पर
अभ्यर्थी के नाम पर विचार नही किया जावेगा ।
27. संविदा शिक्षक / कर्मचारी बिना किसी
सूचना के निरंतर एक माह तक अनुपस्थित रहने पर संबंधित की सेवा समाप्त स्वतः समाप्त
की जा सकेगी ।
28. संविदा अवधि में छ०ग० सिविल सेवा
(संविदा भर्ती) नियम 2012
के तहत् अवकाश की पात्रता होगी ।
29. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़
सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 से शासित होंगें ।
30. संविदा शिक्षक/कर्मचारियों को सीधी
भर्ती द्वारा नियमित पदों की नियुक्ति में कोई दावेदारी नही होगी ।
31. विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का विस्तृत
प्रारूप (निर्धारित आवेदन प्रारूप ही मान्य होगा) तथा नियम एवं शर्तें कबीरधाम
जिले के वेबसाईड kawardha.gov.in एवं जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम के
सूचना पटल पर देखाजा सकता है ।
32. भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले
किसी भी विवाद एवं समस्या की स्थिति मे अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार चयन समिति
जिला कबीरधाम को होगां ।
33. किसी भी विवाद की स्थिति में समिति का
निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा । (जिला संचालन समिति कबीरधाम द्वारा अनुमोदित )
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है